नीतीश कैबिनेट ने 22% तक बढ़ाया नियोजित शिक्षकों का वेतन एवं शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली को भी मंजूरी
पटना:- नीतीश कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही लंबे अर्से से लंबित पड़े शिक्षकों की अधिकतर मांगों को मान लिया गया है. सरकार के इस फैसले से करीब पौने चार लाख शिक्षकों को सीधा फायदा मिलने वाला है.
नीतीश के कैबिनेट के इस फैसले के साथ ही शिक्षकों को प्रोन्नति, स्वैच्छिक स्थानंतरण समेत कई सुविधाओं का अब लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही सरकार ने वेतन में भी 22 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है, जिसका लाभ एक अप्रैल 2021 से मिलेगा.