“An Event of The Women, By The Women, For The Women” – Streenergy में दिखी महिलाओं की प्रतिभा, पुतुल फाउंडेशन ने किया आयोजन
महिलाओं के सर्वांगीण विकास और उत्थान को समर्पित पुतुल फाउंडेशन ने अपनी सीमाओं को विस्तार देते हुए Hashtag 🎤 के सहयोग से लखनऊ के Repertwahr में 16 मार्च 2025 को एक विशेष कार्यक्रम “Streenergy – The Energy & Leadership of Women” आयोजित किया।
कार्यक्रम पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित था और इसके तहत “An Event of The Women, By The Women, For The Women” की संकल्पना को साकार किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कविता, कहानी और गायन के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस भव्य समारोह में बंधन बैंक, उत्तर प्रदेश (पूर्व) के इंचार्ज अनुराग श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र नारायण पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे।
कार्यक्रम का संचालन मोनिका गुप्ता ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में, Hashtag 🎤 के सौरभ सिंह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन महिलाओं की ऊर्जा, सृजनशीलता और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।