गंगा-जमुनी तहज़ीब के रंग में रंगी लखनऊ की होली
नज़ाकत, नफासत, अदब और आदाब के साथ ही साथ गंगा जमुना तहज़ीब। यह है लखनऊ की पहचान।
इस बार होली में घर नहीं जाना हुआ। सोचा लखनऊ में ही होली

बितायी जाए। वैसे होली का त्योहार भरे पूरे परिवार , रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच ही मनाने में अच्छा लगता है, पर नौकरी पेशा वालों के लिए मुश्किल हो पाता है इन सबके बीच सामंजस्य बिठाना। सो इस बार की होली लखनऊ में ही मनी।
लगभग एक महीने से देख रहे थे। सरस्वती पूजा के दिन से ही चौक चौराहों पर अगजा ( होलिका दहन ) की तैयारियां शुरू हो गई थी। लकड़ियों इकट्ठी हो रहीं थीं। सजावट भी अपने अपने तरीके से किया जा रहा था।
होलिका दहन का मुहूर्त रात के ग्यारह बजे के बाद का था। हमने सोचा चलो शहर घूमते हैं और लखनऊ की होली के बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करते हैं। निकल पड़े रात दस बजे के करीब लखनऊ के पुराने इलाके में जिसे आप लखनऊ कहते हैं होली का मज़ा लेने। विस्तारित लखनऊ को आप वैसे तकनीकी तौर पर लखनऊ कह सकते हैं, पर जब बात नवाबों की हो रही हो, नज़ाकत और नफासत की बातें हम करने लगे और साथ ही साथ अगर हम अपनी तहजीब पर आ जाएं तो फ़िर लखनऊ तो हजरतगंज, कैसर बाग और चौक के ईर्द-गिर्द ही नज़र आता है। सिमट सा जाता है लखनऊ।
खैर! हम आ पहुंचे कैसरबाग चौराहे पर। वहां का नज़ारा देखते हुए जब हम अमीनाबाद की ओर बढ़े तब मुझे यकीनी तौर पर समझ में आ गया कि हम वाकई लखनऊ में हैं। तमाम तरह की बातें जो हम सोशल मीडिया पर सुन रहे थे एकदम से ऐसा लगा कि सब बेमानी है। अद्भुत नजारा। गंगा जमुना तहज़ीब का संगम। शायद हमारे शब्द कम पड़ जाएं। एक ही शब्द कह सकते हैं अद्भुत। पुरा क्षेत्र रौशनी से जगमगा रहा था। ऐसा लग रहा था मानो दीपावली की रात हो। जगह जगह पर डी जे की धुन पर लोग मस्ती में सराबोर डांस कर रहे थे।
अब आते हैं होली के दिन। पास पड़ोस से होली खेलने की आवाजें आ रहीं थीं, पर एक बात कहना चाहूंगा कि त्योहारों को हमारे मध्यवर्ग और उनके आसपास के वर्गों ने ही जीवंत रखा है। एक वर्ग तो अपने आप को इन सबसे परे मानता है। उन्हें तो बस औपचारिकता पूरी कर देनी है। सौभाग्य कहें या दुर्भाग्य हमारा निवास वैसे ही लोगों के बीच है। होली में अगर कोई आपको रंग ना लगाए तो यह आपकी बदकिस्मती है। हम तो राह चलते हुए लोगों को भी रंगों से सराबोर कर डालते हैं।
शाम में हम सपरिवार घर से निकले और हमलोगों ने तय किया कि चलो चौक की ओर चलते हैं कुछ खा पीकर कर वापस लौट आएंगे। चौक से कोई आधा किलोमीटर पहले ही हम बुरी तरह ट्रेफ़िक जाम में फंस गए। कहां मालूम था कि पुरा लखनऊ ही चौक की ओर चल पड़ा है। दरअसल, होली के दिन चौक के इलाके में होली का एक बड़ा जुलूस निकाला जाता है। इसे हुड़दंग कहते हैं। श्री अमृत लाल नागर जो एक लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार थे वो इसी चौक के निवासी थे।
वो अपने आप को इस चौक का वाइस चांसलर कहा करते थे। लखनऊ उनकी रगों में था। आज़ भी चौक इलाके के मिर्जा मंडी गली में जहां वो रहते थे, हालांकि वो किराए का मकान था,उस मकान को नागर की हवेली के नाम से जाना जाता है ।
खैर! बड़ी मुश्किल से होली के दिन चौक के जाम से उबर कर हम बाहर आ पाए।
होली के दिन घूमने के दौरान ही मालूम पड़ा की कल मतलब होली के अगले दिन इसी अमृत लाल नागर चौक पर चकल्लस नाम से कवि सम्मेलन है जो पुरे रात चलता है। वाकई रात के बारह बजे जब हम पहुंचे तो हजारों की संख्या में लोग वहां कवि सम्मेलन का आनंद लें रहे थे। बड़ा सा मंच सजा था। एक के एक कवि अपनी अपनी कविताओं के साथ प्रस्तुति दे रहे थे।
लखनऊ वास्तव में एक अलग ही दुनिया है। एक अलग ही मिजाज है यहां के लोगों का।एक अपनी ही खास पहचान है इसकी। आधुनिकता के साथ ही साथ परंपरा का अद्भुत संगम। होली की बात हो रही हो और बातें थोड़ी खाने पीने की ना हो तो बात कुछ जमती नहीं है। पुरा लखनऊ होली के अवसर पर गुझिया और पापड़ मय हो जाता है। किस्म किस्म का गुझिया और तमाम तरह के पापड़। लखनऊ की अपनी खासियत।
✒️ मनीश वर्मा’मनु’