ख़बरराज्य

पटना- रविवार को बिहार कला केंद्र पटना में आयोजित करेगी चित्रकला प्रतियोगिता

बिहार कला केंद्र के द्वारा रविवार, 16 फरवरी को कंकड़बाग टेंपो स्टैंड स्थित वीकर सेक्शन पार्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

संस्था के सचिव अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना की विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में तीन श्रेणी बांटे गए हैं। जूनियर सब जूनियर एवं सीनियर तीनों वर्ग से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को संस्था के तरफ से प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply