ख़बरराज्य

बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश

पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क इटरनेशल (ग्लोब ट्रेड यूनियन) के तीन दिवसीय रीजनल कांफ्रेंस में भाग लेने हेतु बैंकाक गए। श्री सिंह भारत की ओर से केयर वर्कर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य रूप से आंगनवाड़ी, आशा एवं एम्बुलेंस वर्कर की समस्याओं पर अपना वक्तव्य रखेंगे। श्री सिंह के अतिरिक्त केयर सेक्टर की ओर से भारत से महाराष्ट्र एवं झारखंड के भी प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे।