आगरा मण्डल के आगरा कैंट-धौलपुर खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 08.11.2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री अमिताव मुखर्जी के नेतृत्व में आगरा मण्डल के आगरा-धौलपुर रेल खण्ड का इन्टर रेलवे सेफ्टी ऑडिट दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस ऑडिट निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता के अधिकारी सीआरएसई श्री उज्ज्वल हल्दार, सीटीई श्री वी.के. चौधरी, सीसीई श्री प्रवीन कुमार, डिप्टी सीईई/ओपी श्री सिबोराम बेहरा, डिप्टी सीओएम/जी श्री गुलाब चंद गुप्ता, डिप्टी सीएसओ/ट्रैफिक श्री अशोक कुमार अग्रवाल व अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा आगरा श्री प्रनव कुमार उपस्थित रहें।
इन्टर रेलवे सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आगरा छावनी स्थित क्रू रनिंग रूम, क्रू लॉबी, एआरटी/एसपीएआरएमवी व कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् खण्ड में ट्रैक की क्षमता व गुणवत्ता को बारीकी से परखा गया। इस क्रम में कर्व सं.-31, एलएचएस-479, ब्रिज सं.-1314/1, गैंग यूनिट सं.-50, मनियां यार्ड के एलसी-471/टी, मनियां स्टेशन व यार्ड का सघन निरीक्षण किया। मनियां यार्ड में प्वाइंट्स व क्रॉसिंग सं. 292/बी एवं एलडब्ल्यूआर सं.-2 का निरीक्षण किया। इसके अलावा इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा धौलपुर स्थित पावर सब-स्टेशन का निरीक्षण किया गया एवं धौलपुर-आगरा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।
उक्त सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान कार्यरत रेल कर्मचारियों का कार्य सम्बन्धी ज्ञान भी प्रशंसनीय पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा रेल कर्मचारियों को निर्धारित नियमों एवं मानक पैरामीटर्स का पूर्णतः पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण टीम का उद्धेश्य रेल का परिचालन पूर्णतः संरक्षित रूप से करते हुए यात्रियों की सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी करना रहा है। ऑडिट में सहयोग के लिए सभी अधिकारीगण सचेत दिखे एवं मंडल के अधिकारियों द्वारा कोलकाता से आई दक्षिण पूर्व रेलवे की सेफ्टी ऑडिट टीम का भरपूर सहयोग भी किया गयाl निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा श्री प्रनव कुमार के साथ मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।