किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने पटना में किया अपने तीसरे एक्सक्लुसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने पटना में अपने तीसरा ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन किया जो कंपनी का भारत में 51वां शोरूम है।
पटना : किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने ज्वेलरी क्षेत्र में सफलता का आगाज करते हुए पटना में बोरिंग रोड स्थित अपने तीसरे शोरूम का शानदार शुभारंभ किया जो पूरे देश में 51वां शोरूम है। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का यह बिहार में चौथा शोरूम है। इस उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया उपस्थित थे।
शोरूम के भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर ग्राहकों के लिये किसना द्वारा डायमंड ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है, वहीं गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है। ग्राहकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए किसना ने अबकी बार आपके लिये शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर किये हैं, जिसमें 100 से अधिक कारों में से जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी या 50 हजार या इससे अधिक कीमत वाले गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “पटना हमारी सफलता के सफर में एक खास स्थान रखता है। यह नया शोरूम बिहार के उपभोक्ताओं को बेजोड़ आभूषण और अनोखा अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह विस्तार, हर घर किसना के हमारे विजन के अनुरूप किया गया है, जहां हमारा उद्येश्य डायमंड ज्वेलरी के लिये हर महिला के सपने को साकार करते हुए भारत का तेजी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना है।”
इस मौके पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा कि “दिवाली रौशनी का त्योहार है, और इस विशेष अवसर पर अपना तीसरा शोरूम लांच करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही, क्योंकि इसके खुलने के साथ पूरे भआरत में हमारे 52 शओरूम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिवाली सभी के लिये रौशनी और खुशी लेकर आता है, उसी तरह हमारा लक्ष्य अपने महत्वपूर्ण उपभोक्ताओं को उत्तम आभूषण संकलन के जरिये खुशी प्रदान करना है।”
वहीं, किसना के फ्रैंचाइज़ पार्टनर शिवम रंजन ने उत्साहित होकर कहा कि “किसना के साथ साझेदारी हमारे लिये गर्व का अनुभव रहा है। किसना का त्योहार के लिये आभूषण संग्रह, त्योहार की चमक को और भी बढ़ाने के लिये डिजाइन किया गया है। हमें इस शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों के लिये इस खूबसूरत पेशकश को पेश करने की खुशी है।”
गौरतलब है कि समाज के लिये ब्रांड की अपनी प्रतिबद्धता के तहत उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही किसना द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया।