विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2024 का समापन समारोह संपन्न, जुटे बिहार भर के फिजियोथेरेपिस्ट
पटना : भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट संघ, बिहार शाखा द्वारा पिछले पखवाड़े से चल रहे विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का समापन समारोह ए एन सिन्हा सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए भौतिक चिकित्सकों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस समापन समारोह में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और बिहार में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं इससे जुड़ी समस्याओं को मंच से अतिथियों और सभा में उपस्थित बिहार के फिजियोथेरेपी संवर्ग के सदस्यों को अवगत कराया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के बिहार शाखा के डॉ. विनय पांडे तथा बिहार शाखा के सचिव डॉ. उमाशंकर सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कार्यक्रम में शामिल सदस्यों को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का महत्व समझाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शैक्षणिक सत्रों का भी आयोजन किया गया जिसमें कमर दर्द उपचार निदान और सावधानी इस विषय पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमें प्रमुख तौर पर डॉ. रोशनी पांडे, डॉ. विवेक सिन्हा तथा अन्य कई वक्ताओं ने अपना संबोधन इस शैक्षणिक सत्र के दौरान दिया। समापन समारोह में फिजियोथेरेपी संवर्ग के छात्र – छात्राओं के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज कम्पटीशन, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. निरंजन कुमार ने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन डॉ. अविनाश कुमार भारती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. उदय शंकर प्रसाद, शांति कुमारी, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. अखिलेश झा, डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. शंभु शरण, डॉ. अमरेश महर्षि, डॉ. रोहित सिन्हा, डॉ. राजेश सुमन, डॉ. प्रियदर्शी, डॉ. स्नेहा सुमन, डॉ. अजित, डॉ. अर्पणा आनंद सहित विभिन्न जिलों के फिजियोथेरेपिस्टों ने शामिल होकर अपनी सहभागिता दिखाई।