बिहार में कृषि क्षेत्र के विकास में ऑस्ट्रेलिया करेगा सहयोग – मंगल पाण्डेय
बिहार के कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय एवं ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्यदूत श्री ह्यूग बॉयलान के बीच परस्पर सहयोग के मुद्दे पर हुई विस्तृत वार्त्ता
दिनांक 06.08.2024:माननीय कृषि मंत्री, बिहार श्री मंगल पाण्डेय से ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्यदूत श्री ह्यूग बॉयलान ने कृषि भवन, मीठापुर, पटना अवस्थित माननीय मंत्री के कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल सहित कृषि विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
महावाणिज्यदूत श्री ह्यूग बॉयलान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में भारतीय लोग रहते है जिनका ऑस्ट्रेलिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऑस्टेªलिया भी बिहार के विकास में सहयोग करने को इच्छुक है। ऑस्टेªलियाई महावाणिज्यदूतावास कोलकाता में स्थित है और उनके द्वारा विश्व में मुक्त व्यापार तथा मुक्त व्यापार समाझौता जैसे अन्य विषयों पर कार्य किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कृषि अनुसंधान केन्द्र को कई विषयों पर शोध की विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग की काफी संभावनाएँ हैं।
माननीय कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि ग्रीन हाऊस प्रबंधन में तकनीकी प्रबंधन, जैव विविधता एवं सुरक्षा, हाइड्रोपोनिक, मखाना के हार्वेस्टिंग एवं प्रसंस्करण, लीची के सेल्फ लाईफ बढ़ाने तथा स्मार्ट पैकेजिंग तकनीक, मृद्रा स्वास्थ्य आदि विषयों पर सहयोग की असीम संभावनाएँ हैं। उत्तरी बिहार में नदियों का जल प्रचुरता में है। मक्का एवं मखाना सहित कई कृषि उत्पादों में बिहार अग्रणी राज्य है। इन उत्पादों के भारत से निर्यात की संभावनाओं सहित कई अन्य विषयों पर ऑस्टेªलिया बिहार को सहयोग कर सकता है। माननीय कृषि मंत्री ने जानना चाहा कि ऑस्ट्रेलिया में संकर बीज उत्पादन के क्षेत्र में हुए अनुंसधान की जानकारी बिहार को उपलब्ध कराया जाय। ताकि बिहार में संकर बीज उत्पादन में मदद लिया जा सके।
सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल ने ऑस्टेªलिया द्वारा बिहार को कृषि के क्षेत्र में टाईम टेस्टेड सॉल्यूशन उपलब्ध कराने संबंधित संभावनाओं पर चर्चा की। बिहार में मखाना एवं मक्का उत्पादों की प्रचुरता की चर्चा करते हुए सचिव, कृषि ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कृषि के क्षेत्र में गुड प्रैक्टिसेज से बिहार के किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है।
इस वार्त्ता के क्रम में महावाणिज्यदूत ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया बिहार सरकार को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, कोल्ड चेन तकनीक, जैव विविधता, निर्यात तथा गव्य विकास में सहयोग कर सकता है।
माननीय कृषि मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और बिहार के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाये, ताकि आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया और बिहार के बीच कृषि के क्षेत्र में नये आयाम की शुरूआत की जा सके।