ख़बरपटनाबिहारराज्य

सुशील मोदी के आवास का घेराव करने पहुँचे छात्र नेताओं पर चली लाठी, गिरफ्तार

एक तरफ कोरोना संक्रमण से लोगों का बुरा हाल है, तथा इससे बचने के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी किया हुआ है. वही दूसरी तरफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जाप के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास का घेराव किया।

घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं का  कहना था की जब छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार पर धारा 302 था यो मनीष कुमार चुनाव कैसे लड़ लिया,प्रशासन तब कहा था जन चुनाव जीत गया तो अब फर्जी मुकदमा लादकर  बेउर जेल में बंद मनीष राजनीतिक से प्रेरित करवाही उचित नही है।

आधा बिहार बाढ़ ग्रस्त है,जीवन मौत से झूझने वाले नागरिकों को देखने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी एकदिन भी बाहर नही निकले हैं हम बिहार के युवा हैं इसलिए घुटन होती है,15 वर्षो में चिमकी बुखार,बाढ़,जलजमाव आदि में एक दिन भी नही गए बिहार के लोगो के लिए केवल पप्पु यादव जी ही क्यो हैं,बाकी नेता कोरंटिन क्यो है।

उनसे सवाल पूछने पहुँचे जन अधिकार छात्र परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार युवा परिषद के महासचिव विनय यादव को गिरफ्तार कर लिया है कदमकुआं थाना में है. पुलिस में लेकर पूछताछ कर रही है।

विडियो देखें