प्राण प्रतिष्ठा की 25वीं वर्षगांठ, भंडारे में दिन भर साईं भक्तो का लगा रहा तांता
पटना, 27 जुलाई 2024:श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के पचीसवे रजत जयन्ती महोत्सव के दुसरे दिन आज 27 जुलाई 2024 को प्रातः मंगल स्नान एवं कांकड़ आरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं पुरे विधि विधान से श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी I पूजन में श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं उनकी पत्नि विनीता कुमारी ने यजमान के तौर पर साईं बाबा की विशेष पूजन अर्चना एवं हवन किया। उसके पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण कियाI यह कार्यक्रम दिन के 12:00 बजे आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलता रहा।
न्यास समिति के सदस्यों, साईं सेवा दल एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पुरे दिन भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने वाले साईं भक्तों का तांता लगा रहा I तीस हजार से ज्यादा साईं भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू एवं श्री सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति, पटना उच्च न्यायालय राधा मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी न्यासियों, साईं सेवादार के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सराहनीय योगदान से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में कई विशिष्ठ व्यक्तियों ने शिरकत की, जिसमे प्रमुख रूप से श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के फाउंडर अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं उनकी पत्नि रागिनी रंजन , बिहार सरकार के नगर विकास, आवास एवं विधि मंत्री नितिन नवीन, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति संजय कुमार, वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत, सतीश राजू समेत कई अन्य शामिल हैं ।
न्यास समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सदस्य संजय कुमार रजक, डॉ. चंचला कुमारी, डॉ सहजानन्द सिंह, अखिलेश सिंह, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, रवि शंकर सिंह, आनंद शर्मा, विकास वत्स, विनीता कुमारी, वीणा जी , रेशमी जी, धीरज कुमार, चंद्रप्रकाश, करन कुमार, आयुष कुमार, सुमन कुमार, सौरव अग्रवाल, आशीष कुमार, शैलेश कुमार बंटी, सौरभ जयपुरियार, नवनीत विजय, अमर कुमार सिन्हा, बलिराम जी, अंकित मिश्र, साई अखंड धूनी पत्रिका के सम्पादक मधुप मणि पिक्कू, राजीव रंजन वर्मा, प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय, कार्यक्रम में पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा, शशिधर झा, बिरेन्द्र कुमार, पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू, दीपक अभिषेक मौजूद थे
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने दी।