ख़बरपटनाबिहारराज्य

26 से 28 जुलाई तक चलेगा साईं मन्दिर की स्थापना का रजत जयन्ती समारोह, प्रख्यात भजन सम्राट शैलेन्द्र भारती बहायेंगे संगीत की सरिता

पटना, 18 जुलाई 2024:श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति, कंकडबाग साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के पचीसवें स्थापना वर्ष के अवसर पर भव्य रजत जयन्ती समारोह आयोजित करेगा I त्रिदिवसीय रजत जयन्ती समारोह के प्रथम दिन दिनांक 26 जुलाई को साईं मन्दिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी I घोड़े, ऊँट, ढोल नगाड़े एवं बैण्ड बाजा एवं म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा के साथ शोभा यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे I शोभा यात्रा साईं मन्दिर से निकल कर शालीमार मोड़ , कॉलोनी मोड़ से चिरैयाटांड ओवरब्रीज़ होते हुए एक्जीबिशन रोड चौराहा से डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मन्दिर पटना जंक्शन तक जाएगी तथा उसके बाद साईं मन्दिर वापस लौटेगी । श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू ने बताया कि बिहार के इस पहले साईं मन्दिर में स्थापना काल से ही वार्षिकोत्सव के अवसर भव्य आयोजन होते रहे हैं I साई बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के रजत जयन्ती वर्ष होने की वजह से साईं भक्तों में काफी उल्लास है I इसीलिए समारोह को और भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है I राजेश कुमार डब्लू ने बताया कि 27 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के दिन साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी उसके पश्चात् विशाल भंडारा आयोजित है जिसमे हजारों की संख्या में भक्तजन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे I उक्त अवसर पुरे मन्दिर परिसर को सुंदर तरीके से फूलों से सजाया जायेगाI दिनांक 28 जुलाई को उत्सव के अंतिम दिन आयोजित भव्य भजन संध्या में मुंबई के प्रख्यात भजन गायक शैलेन्द्र भारती साईं भजनों की सरिता बहायेंगे I इस अवसर पर “साईं अखण्ड धूनी” स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा I भजन समाप्ति के पश्चात् शानदार एवं आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी I संवाददाता सम्मेलन में न्यास समिति के न्यासी संजय कुमार रजक, रतन कुमार सिन्हा, अखिलेश सिंह के साथ पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू तथा सौरभ जयपुरियार भी शामिल थे I
उक्त आशय की जानकारी पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने दी।