राजधानी में भारत, जापान सम्बंधों को दर्शाने वाली दो पुस्तकों का लोकार्पण
नयी दिल्ली, 23 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) राजधानी में स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में शनिवार को ‘सिद्धम् कैलिग्राफी ऑफ संस्कृत हिरोनिम्स’ एवं ‘संस्कृत मैनुस्क्रिप्ट्स ऑफ जापान- वॉल्यूम 1’ पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर आईजीएनसीए के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी, विदेश मंत्रालय में सलाहकार (जापान) अशोक चावला, जापान दूतावास में प्रथम सचिव (पीआर एवं संस्कृति) ताकाशी कोबायाशी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की जनश्रुति चंद्रा और दोनों पुस्तकों के लेखक लोकेश चंद्र एवं निर्मला शर्मा मौजूद थे। मंगोलिया के खम्बो लामा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Note: आलेख / खबरें साभार ली गई हैं।
खबर से यदि किसी को भी कोई परेशानी या समस्या हो हमें “bharatpostlive@gmail.com” पर लिखें। हम उस पर त्वरित संज्ञान लेने का प्रयास करेंगे।