ख़बरबिहारराज्यविविध

होली के खास कलेक्शंस के साथ होगा दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ़ इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन

पटना : देश के बहुचर्चित प्रदर्शनी बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन एक बार फिर पटना में होने जा रहा है। प्रदर्शनी के 33 वें संस्करण का आयोजन पटना के गाँधी मैदान स्थित होटल मौर्या में 16 एवं 17 मार्च, 2024 को होगा।

इस प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए प्रदर्शनी के आयोजक व बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी, घरेलु सजावट, एस्सेसरीज, फुटवेयर्स, फर्निशिंग सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि हमने प्रदर्शनी के इस संस्करण में होली और अन्य त्योहारों पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल्स लगने जा रहे हैं जहां देश के विभिन्न राज्यों के बुटिक्स अपने चुनिंदा संग्रह के साथ शामिल हो रहे हैं। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा जिसमें ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।