अंतर्राष्ट्रीय

नईम अफगान ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

इस्लामाबाद, 11 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) पाकिस्तान के काजी फैज ईसा ने सोमवार को यहां एक समारोह में न्यायमूर्ति नईम अख्तर अफगान को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई।
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में जस्टिस अफगान की नियुक्ति पिछले हफ्ते संविधान के अनुच्छेद 175 (ए) के तहत पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की मंजूरी के बाद हुई है। श्री अल्वी की मंजूरी के बाद संविधान के अनुच्छेद 196 के तहत न्यायमूर्ति मुहम्मद हाशिम खान काकर बलूचिस्तान उच्च न्यायालय (बीएचसी) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए तैयार हैं। पूर्व राष्ट्रपति की सहमति के बाद न्यायमूर्ति मलिक शहजाद अहमद खान ने भी शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
न्यायमूर्ति अफगान के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसके अलावा शीर्ष अदालत में तीन और पद खाली हैं।
श्रद्धा अशोक
बात करना