राष्ट्रीय

सीमा को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे भारत और बंगलादेश

नयी दिल्ली,09 मार्च (भारत पोस्ट लाइव)भारत और बंगलादेश ने दोनों देशों के बीच की सीमा को अपराध मुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की है।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बंगलादेश की राजधानी ढाका में पांच मार्च को शुरू हुआ पांच दिन का महानिदेशक स्तर का समन्वय सम्मेलन आज संपन्न हो गया। सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने किया और बंगलादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी ने किया। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि वे सीमा को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के लिए विश्वास बहाली के कार्यक्रमों को जारी रखेंगे।
दोनों देशों के बीच यह सम्मेलन वर्ष में दो बार, एक बार भारत तथा दूसरी बार बंगलादेश में होता है। सम्मेलन में सीमा सुरक्षा बल का मुख्य एजेंडा बंगलादेश स्थित अपराधियों तथा उपद्रवियों द्वारा बीएसएफ कर्मियों और भारतीय नागरिकों पर हमले की रोकथाम, सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास, सीमा पार घुसपैठ रोकना, बंगलादेश में भारतीय विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई और सीमा से संबंधित मुद्दे थे।
दोनों पक्ष अगला सम्मेलन इस वर्ष सितंबर या अक्टूबर में उपयुक्त समय पर राजधानी दिल्ली में आयोजित करने पर सहमत हुए।
संजीव,आशा
भारत पोस्ट लाइव