ख़बरखेलपटनाबिहारराज्य

ओपन बिहार स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप – 2024 में बिहार के युवाओं ने दिखाया दम, जीते मेडल और कैश प्राइज

पटना : बिहार आर्म रेसलिंग एसोसिएशन, स्पोर्ट्स आर्म रेसलिंग एसोसिएशन व आईएएफ के सहयोग से डेविस जिम द्वारा आयोजित ओपन बिहार स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप – 2024 में बिहार के युवाओं ने अपना दम दिखाया। फ्रेजर रोड स्थित पटना युवा आवास में आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक सुदय यादव, विशिष्ट अतिथि बिहार आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव बिक्रम कुमार, डॉ. असफाक आलम, कलीम मल्लिक, मिस्टर वर्ल्ड राजू खान, इंटरनेशनल एथलीट साजिद हक, एनबीबीएफए के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार, सचिव विजय शंकर व कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डेविस मल्लिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात प्रतियोगिता के 32 केटेगरी जिनमें 16 सीनियर, 12 जूनियर, 2 फीमेल व 2 मास्टर्स शामिल था उनमें आर्म रेसलर्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस चैंपियनशिप में पूरे बिहार से 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम में आगत अतिथिओं द्वारा विजेता खिलाड़िओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल, सर्टिफिकेट व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने बिहार में इस स्तर के आयोजन कराने के लिए डेविस मल्लिक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का बॉडी फिटनेस और आर्म रेसलिंग के प्रति रुझान बढ़ रहा है। बिहार के खिलाड़िओं ने आर्म रेसलिंग की दुनिया में अपने राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

वहीं कार्यक्रम के आयोजक डेविस मल्लिक ने कहा कि यह चैंपियनशिप बिहार के आर्म रेसलर्स को एक नई दिशा देगा। मुझे उम्मीद है इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले युवा आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व करेंगे। डेविस मल्लिक ने बताया कि मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि विजेताओं को इंडियन आर्म फेडरेशन के तहत तमिलनाडु में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में चयनित होने का अवसर मिलेगा। मौके पर जयशंकर, मुकुल कुमार, महताब आलम, जीशान फरीदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।