राष्ट्रीय

सरकार से अखबारी कागज पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क हटाने की मांग

नयी दिल्ली, 04 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) ने सरकार से अखबारी कागज पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुये कहा है कि यह देश में प्रिंट मीडिया उद्योग के अस्तित्व के लिये जरूरी है।
आईएनएस ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी कई न्यूजप्रिंट मिलों ने या तो अपना परिचालन निलंबित कर दिया है या फिर न्यूजप्रिंट उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे देश भर में न्यूजप्रिंट की आपूर्ति की निरंतरता को लेकर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं।”