जमशेदपुर के खिलाफ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया: हबास
कोलकाता, 02 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) मोहन बागान सुपर जाइंटस के मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हाबास इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जमशेदपुर एफसी पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज करने से खुश हैं।
शुक्रवार रात यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में मिली जीत से खुश हबास ने शुक्रवार रात प्रेस कांफ्रेंस में कहा “ मैं अपने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। टीम की एकजुटता शानदार है, हमारी टीम बिल्कुल बेहतर थी और 3-0 के स्कोर की हकदार थी।”