खेल

ग्रेस तूफानी अर्धशतक, यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया

बेंगलुरु 01 मार्च (भारत पोस्ट लाइव) ग्रेस हैरिस 60 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी और कप्तान अलिसा हीली की 33 रनों की पारी की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया है।
143 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की अलिसा हीली और किरण नवगिरे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े। पांचवें ओवर में कंवर ने किरण को 12 रन पर आउट कर यूपी को पहला झटका दिया। इसके बाद 21 गेंदों में सात चौकों की मदद से 33 रन बनाने वाली अलिसा को ब्राइस ने बोल्ड कर दिया। चमारी अटापट्टू 17 रन और श्वेता सहरावत दो रन बनाकर आउट हुई।
ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रही। यूपी वॉरियर्स ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
इससे पहले फीबी लिचफील्ड 35 रन और एश्ली गार्डनर के 30 रनों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में यूपी वॉरियर्स महिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े। छठें ओवर में बेथ मूनी 16 रन को एकल्सटन ने हैरिस के हाथों आउट कराकर गुजरात को पहला झटका दिया। इसके बाद दसवें ओवर में लॉरा वुलफार्ट भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उन्हें भी एकल्सटन ने आउट किया। हरलीन देओल 18 रन को राजेश्वरी ने आउट किया। टीम की ओर सर्वाधिक 35 रन बनाने वाली फीबी लिचफील्ड रनआउट हुई। एश्ली गार्डनर 30 रन को एकल्सनटन ने आउट किया। दयालन हेमलता दो रन पर और कैथरीन ब्राइस पांच रन पर नाबाद रही। गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया।
यूपी वॉरयर्स की ओर से सोफी एकल्सटन ने तीन विकेट लिये। राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला।
राम
भारत पोस्ट लाइव