सम्पादकीय

दिल्ली डायरी : फूलों का शहर

कमल की कलम से

आज हम आपको खुशियों का वो गुच्छा दिखाने ले चल रहे हैं जो फूलों के सुगन्ध से महक रहा है.36 साल पहले नोएडा के सेक्टर 16A से एक छोटे से फ्लॉवर शो के रूप में शुरू फूलों की यह प्रदर्शनी आज जब अपना 36वां वर्षगाँठ मना रहा है तो यह एक बरगद का स्वरूप ले चुका है.

यानि की नोएडा एक बार फिर रंग-बिरंगे फूलों से महक उठा है. सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण की ओर से 36वां पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गई है. जहां एक से बढ़कर एक सुंदर और अलग-अलग प्रजाति के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

प्रदर्शनी में करीब 4000 प्रजातियों के पुष्पों के दीदार हो रहे हैं.प्रदर्शनी में पूरे देश भर से आये प्रदर्शनी के लिए 80 स्टॉल बनाये गए हैं.इसमें मुख्य रूप से कैक्टस , बोनसाई , सकुलेंट्स , फोलियेज आदि प्रमुख हैं.
पुष्प स्टॉक थीम पर आयोजित प्रदर्शनी में इस बार का सब्जियों पर नक्काशी कला मुख्य आकर्षण केंद्र बने हुए हैं.

मेले में मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों से निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरण, धनुष एवं अन्य कलाकृतियाँ हैं.
ओम और श्रीराम की चरण पादुका भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

फूलों की राम मंदिर की प्रदर्शनी लगाने वाली गाजियाबाद की शालिनी अग्रवाल ने बताया कि इस मॉडल को 50 लोगों ने 10 दिन में तैयार किया है. इस बार राम मंदिर से अच्छा और विशेष किसी के लिए कुछ नही है तो सोचा क्यों न इसके मॉडल को फूलों से प्रदर्शित किया जाए.

मुख्य द्वार से अंदर घुसते ही आपको बिल्कुल वही अनुभव होता है जो तुलसीदास ने रामचरितमानस में जनकपुरी की उस अलौकिक शोभा का वर्णन किया है.
पुर रम्यता राम जब देखी।
हरषे अनुज समेत बिसेषी।।
बापीं कूप सरित सर नाना।
सलिल सुधासम मनि सोपाना।।
बिल्कुल ही उसका यही प्रतिरूप नोएडा स्टेडियम में लगी इस पुष्प प्रदर्शनी में भी दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि तीन दिवसीय फ्लावर शो में मुख्य आकर्षण 100 विभिन्न फूलों की प्रजातियों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरण, धनुष एवं अन्य आर्कषक कृतियाँ जो फूलों द्वारा ही तैयार किए गए हैं.
साथ ही लोग यहां सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, बोन साई, कैक्टस, सजावटी पौधे, फ्लावर पॉट, हैंगिंग गार्डन, वर्टिकल गार्डन, फूलों की रंगोली को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और खरीद कर ले भी जा रहे हैं.
आज दो दिन खत्म हो गए और अब यह प्रदर्शनी सिर्फ एक दिन और यानी कल तक के लिए बची हुई है.

इसमें 38 नर्सरी है जो अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शनी में घरेलू कचरा को खाद बनाने की विधि भी लोगों को बताई जा रही है. बच्चों को वातावरण और पौधों से प्रेम का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है.सबों को कहा जा रहा है कि सभी एक पेड़ जरूर लगाएं.
बातचीत में लोगों ने बताया कि कई बार घूमने के बाद भी मन नहीं भर रहा है.

शाम के समय यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.प्रदर्शनी का अवलोकन सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक हो रहा है.

यहाँ पहुँचना काफी आसान है
DTC की बस संख्या 33 , 34 , 392 , 492 , 398 , 493 स्टेडियम के गेट से होकर गुजरती है.
निजी सवारी से जाने वाले के लिए स्टेडियम के अंदर बृहद व्यवस्था है जो बिल्कुल निःशुल्क है.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 16 और नोएडा सेक्टर 18 है.