झारखंड ने राजस्थान को 89 रनों से हराया
जमशेदपुर 19 फरवरी (वार्ता) स्पिनर अनुकूल रॉय के पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में राजस्थान को 89 रनों से हरा दिया है।
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गये मैच में झारखंड ने राजस्थान को जीत के लिए चौथी पारी में 248 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और एक के बाद एक लगातार उने 39के स्थान पर अपने चार विकेट गंवा दिये। राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। अभिजीत तोमर और समर्पित जोशी ने 23-23 रन, अजय सिंह 21 रन, मानव सुथर 14रन और सुमित गोदारा 13 रन बनाकर आउट हुये। झारखंड की ओर से अनुकूल रॉय ने 36 रन देकर पांच विकेट लिये। शाहबाज नदीम ने 53 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया वरुण आरोन और उत्कर्ष सिंह को एक-एक विकेट मिला। झारखंड ने राजस्थान को 158 पर ढेर कर 89 रनों से मुकाबला जीत लिया। झारखंड की तरफ से दूसरी पारी में 72 रन बनाने वाले आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।