बिहारमधुबनी

बिहार बाढ़ अपडेट- कमला का जलस्तर वार्निग लेवल के करीब पहुंचा, लोगों को सताने लगा बाढ़ का भय

जयनगर, मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

मधुबनी जिला के जयनगर के कमला नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में नेपाल और तराई इलाकों में हो रही बारिश के कारण एक बार फिर जयनगर में कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार को सुबह से ही नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी। वृद्धि का क्रम पूरे अभी तक जारी रहा।

मंगलवार की दोपहर तक जलस्तर वार्निग लेवल के करीब तक पहुंच गया। लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है। कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों तक जिले समेत नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश होने की जारी चेतावनी के कारण एक बार फिर इलाके के लोगो को संभावित बाढ़ की चिता सताने लगी है। लोग कमला नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को जानने के लिए बेचैन होने लगे हैं। गत वर्ष तेरह जुलाई को ही कमला नदी में आयी भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी।