ईरान: गोलीबारी की घटना में 12 लोगों की मौत
तेहरान, 17 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत करमान में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 12 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया।
ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी. यह घटना फरयाब काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह 04:30 बजे हुई जब एक 25 वर्षीय हथियारबंद व्यक्ति ने दो घरों में अपने दो सौतेले भाइयों और उनके परिवार के सदस्यों पर गोलियां चला दीं।
समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए करमान पुलिस कमांडर नासिर फरशीद के हवाले से यह बात कही.
उन्होंने गोलीबारी का कारण पारिवारिक मतभेद बताया और कहा कि ‘हत्यारे’ को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, करमन के न्याय विभाग के प्रमुख इब्राहिम हमीदी ने कहा कि व्यक्ति ने अपने पिता सहित अपने परिवार के सदस्यों को मारने के लिए कलाश्निकोव राइफल का इस्तेमाल किया।
सैनी.संजय
वार्ता/सिन्हुआ