नंदकिशोर यादव के प्रस्तावक बने सुमित कुमार सिंह
पटना।भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में दाखिल किया नामांकन बिहार सरकार में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री तथा बिहार के इकलौते निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह बने प्रस्तावक,भाजपा जदयू की अल्पमत सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सुमित कुमार सिंह की अहमियत मौजूदा सरकार में कितनी ज्यादा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को जब नंदकिशोर यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया तो सुनीत कुमार सिंह उनके प्रस्तावक बने इससे पहले विश्वास मत के दौरान भी सुमित कुमार सिंह नीतीश सरकार के लिए संकटमोचक बने सूर्यगाढ़ा के विधायक पहलाद यादव को नीतीश के खेमे में लाने वालों में सुमित कुमार सिंह का नाम भी अग्रणी रहा।
सुमित कुमार सिंह बिहार के इकलौते ऐसे राजनेता है जो अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी है और सक्रिय राजनीति में है उनके दादाजी डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह बिहार सरकार में मंत्री रहे तथा मुंगेर से सांसद भी रहे साथ ही साथ उनके पिता नरेंद्र सिंह बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रहे उनके बड़े भाई स्वर्गीय अभय प्रताप सिंह वह अजय प्रताप सिंह विधायक रहे। जमुई जिले की स्थापना में भी सुमित सिंह के परिवार का बड़ा योगदान रहा चर्चा है कि नीतीश कुमार के कम खास इस युवा राजनेता को बांका से एनडीए लोकसभा का चुनाव भी लड़ा सकती है