ख़बरबिहारराज्यविविध

मिस दिल्ली का खिताब जीत चुकी हैं पल्लवी गिरी, जानिए एक्ट्रेस की कैसे हुई फ़िल्मों में एंट्री

भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ने बीते कुछ सालों में खूब शोहरत कमाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनका फिल्मी सफर कहां से शुरू हुआ था…पल्लवी गिरी भोजपुरी सिनेमा की नामी अभिनेत्रियों में से एक हैं. पल्लवी गिरी के गाने रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाते हैं इन दिनों पल्लवी गिरी का एक नया गाना दर्शकों की जुबां पर रखा हुआ नजर आ रहा है. इस गाने का टाइटल ‘आगरा के पेठा’ रखा गया है. अपने गाने का प्रमोशन करने पहुंची पल्लवी गिरी ने अपनी जर्नी के जुड़े कई छुपे राज दर्शकों के साथ साझा किए हैं क्या आप जानते हैं कि पल्लवी गिरी को भोजपुरी सिनेमा में एंट्री कैसे मिली थी..

पल्लवी गिरी का जन्म सिवान में हुआ था उन्होंने सिवान में ही अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की. लेकिन बचपन से ही उनको डांसिंग और एक्टिंग का खूब शौक था. ऐसे में अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पल्लवी गिरी ने साल 2012 में एक डांस इंस्टिट्यूट खोला, और बच्चों को डांस सिखाने लग गईं. बच्चो को डांस सिखाने के साथ-साथ पल्लवी गिरी ने अपना सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था. मॉडलिंग की दुनिया में 2 साल तक स्ट्रगल करने के बाद पल्लवी गिरी के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. एक्ट्रेस ने इस दौरान मिस दिल्ली का खिताब भी जीता था. ऐसे में जब एक्ट्रेस के पास भोजपुरी फिल्म के ऑफर आए तो वह खुद को फिल्मी दुनिया में एंट्री करने से रोक नहीं पाईं.

पल्लवी गिरी को फिल्मी दुनिया में पहचान ‘हमके दुलहीन बनाला’ से मिली थी. पल्लवी गिरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और डेली ब्लाग शेयर करते हुए दर्शकों को खुद से जोड़े रखती हैं. उनके गाने भी इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते नजर आते हैं. उनका नया गाना भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में शिल्पी राज ने सुरों का जादू चलाया है.पल्लवी ने बताया कि उनके पिता नंदकिशोर गिरि रिटायर्ड लोको पायलट हैं। वे अपनी दो बहनों से छोटी हैं।पल्लवी को बचपन से ही डांस, एक्टिंग एवं मॉडलिंग में इंट्रेस्ट था। वे स्कूल और कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेती थी।2012 में सीबीएसई से मैट्रिक और 2014 में इंटर एग्जाम पास करने के बाद पल्लवी ने जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा से ग्रैजुएशन कर चुकी है।बता दें कि वे साल 2017 में मिस दिल्ली का खिताब भी जीत चुकी हैं।