कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन (इंटक) की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित- चंद्र प्रकाश सिंह
पटना, 11 फरवरी, 2024 – राज्य में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों के हितों की रक्षा में कार्यरत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की सम्बद्ध इकाई कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के प्रयासों की सराहना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. भारत समेत विश्व भर के श्रमिक संगठनों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से नीदरलैंड स्थित श्रमिक संगठन मोंडीआल एफ.एन.वी. एवं बी.डब्लू.आई. के 06 सदस्यीय दल ने पटना के सदाकत आश्रम स्थित यूनियन कार्यालय का दौरा किया तथा राज्य में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों की समस्याओं एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया.
आज आयोजित संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यूनियन राज्य में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों के हितों की रक्षा को लेकर कृतसंकल्पित है तथा उन्हें लामबंद कर निरंतर उन्हें उनके श्रम अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उनका पंजीकरण श्रमिक कल्याण बोर्ड में कराते हुए उन्हें सरकार की विभिन्न सामजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जा रहा है. यूनियन के इस प्रयास में एफ.एन.वी. एवं बी.डब्लू.आई. का भी भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है.
मीडिया को संबोधित करते हुए मोंडीआल एफ.एन.वी. की पालिसी ऑफिसर विल्मा रूस ने कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के प्रयासों तथा सरकार द्वारा गठित कल्याण बोर्ड की सराहना करते हुए कहा कि हम बिहार में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. हम उनके बेहतर कार्य स्थिति, उच्च जीवन स्तर, कौशल विकास को सुनिश्चित करने हेतु हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार, नियोक्ताओं एवं यूनियन के सामूहिक प्रयासों से निकट भविष्य में निश्चित रूप से सकारात्मक परिवर्तन दिखेगा.
इस मौके पर श्रमिक संगठन मोंडीआल एफ.एन.वी. की फाइनेंस ऑफिसर अनेमिके वान देर लीज, एडिटर एंड इंटरनेशनल कम्युनिकेशन मार्जर ब्रुन्नेर, साउथ एशिया कंसलटेंट प्रभु राजेंद्रन तथा बी.डब्लू.आई. साउथ एशिया के सब-रीजनल प्रतिनिधि डा. राजीव शर्मा एवं साउथ एशिया प्रोग्राम ऑफिसर प्रेरणा प्रसाद भी उपस्थित थे. इन सभी ने अपने प्रवास के दौरान पटना मेट्रो निर्माण कार्यस्थल का भी भ्रमण किया तथा निर्माण कंपनी एवं कार्यरत श्रमिकों से भी संवाद कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली.