ख़बरपटनाबिहारराज्य

सीएसआर कार्यक्रम के तहत श्रद्धा आईवीएफ ने कंबल का किया वितरण

पटना। सीएसआर कार्यक्रम के तहत भिखना पहाड़ी पटना स्तिथ, श्रद्धा आईवीएफ ने शुक्रवार को सैदपुर, नया टोला, भिखना पहाड़ी मुसलमपुर है स्थित रिक्शा चालकों, होटल के कर्मी, फल विक्रेता व अन्य ठेला चालकों के बीच कंबल का वितरण किया। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए लगभग सौ लोगों के बीच कंबल देकर उनकी सहायता की गई। इस अवसर पर अस्पताल की डॉक्टर श्रद्धा चखैयार ने कहा कि समय- समय पर अस्पताल की ओर से जरूरतमंदों के बीच जरूरतमंद की चीजें वितरित की जाती है।

उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि जो दम्पति अभी तक निसंतान हैं और उन्हें बच्चे की चाहत है, वे कम खर्च और उचित सुविधा के साथ अपना बेहतर ईलाज कर सकते हैं। उनका ईलाज यहां मॉडर्न तकनीक और बेहतरीन मशीन के द्वारा किया जाता है। डॉक्टर श्रद्धा ने बताया कि इनफर्टिलिटी का कारण स्त्री और पुरुष दोनों ही जवाबदेह होते हैं। सही कारण जान कर उचित ईलाज कराने से संतान सुख की प्राप्ति जरूर होगी। उन्होंने निसंतान दंपति को परामर्श दिया कि शर्म छोड़ कर आगे आए और ईलाज कराये।