बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य के लिए रवि भूषण वर्मा को रेल पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर रमन कुमार चौधरी ने कहा कि रवि भूषण वर्मा द्वारा रेल जिला जमालपुर में बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से रेल यात्रियों को किया जा रहा है। जागरूक मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
विश्व प्रसिद्ध छठ महापर्व 2023 के अवसर पर भीड़ को देखते हुए देखते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर रमन कुमार चौधरी के निर्देशानुसार भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उत्सव नाटक संस्थान, जमालपुर की ओर से रवि भूषण वर्मा कार्यक्रम संयोजक के द्वारा नशा खुरानी साइबर क्राइम मध निषेध एवं अन्य अपराध के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें रेल यात्रियों एवं आम जनों को को जागरूक किया गया।
मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से क्राइम मीटिंग के अवसर पर रमन कुमार चौधरी रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर द्वारा विशेष प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक से कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण वर्मा एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरंतर यात्रियों एवं आम जनों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान जारी रहेगा। रवि भूषण वर्मा ने कहा कि यह उनके लिए वह काफी गर्व की बात है कि रेल पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।