ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

बिहार में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल, नहीं आ रहे है बाहरी पर्यटक–विजय कुमार सिन्हा

शक्ति की भूमि मां जानकी, भक्ति की भूमि पटनदेवी औऱ मुक्ति की भूमि मंगलागौरी बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था का शिकार, नहीं आ रहे हैं बाहरी पर्यटक

सरकार के तुष्टिकरण और सनातन विरोधी नीतियों के कारण बिहार के सांस्कृतिक औऱ पौराणिक धरोहरों का अस्तित्व संकट में,

अल्पसंख्यक समुदाय के मस्जिदों, पुस्तकालयों औऱ उनके मुगलकालीन पूर्वजों के अबशेषों के संधारण और वृद्धि के लिए सरकार लुटा रही है खजाना।

पटना,22 अक्टूबर 2023,बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के हिन्दू धर्म स्थलों की बदहाल, उपेक्षित औऱ अविकसित हालात के लिए बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि पिछले33 वर्षों से बिहार में बड़े भाई औऱ छोटे भाई की सरकार ने इनकी प्रगति और विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि पटनदेवी, मंगलागौरी औऱ मां जानकी स्थल क्रमशः पटना, गया औऱ सीतामढ़ी में अबस्थित है परंतु सिद्ध पीठ और अतिधार्मिक महत्व होने के वावजूद इनके विकास, जीर्णोद्धार औऱ देशव्यापी पहचान दिलाने हेतु सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है।बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण लोग बिहार आने से डर भी रहे है।पश्चिम बंगाल में तारापीठ, झारखंड में रजरप्पा औऱ उत्तर प्रदेश में विंध्याचल में देबी माता का दर्शन करने लोग सालों भर आते है।परंतु बिहार में बढ़ रहे अपराध के कारण पर्यटक यहाँ आने से डरते हैं।दिखाबा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अबसर पर पटनदेवी जाते हैं परन्तु इस सिद्ध पीठ के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में धार्मिक पर्यटन की काफ़ी संभाबना है ।गंगा के उत्तर औऱ दक्षिण बिहार में स्वतंत्र औऱ समेकित रूप से इन क्षेत्रों में अबस्थित धर्म स्थलों का विकास किया जा सकता है।यहाँ तक कि पूर्वजों के मोक्ष की नगरी गया भी अविकसित है।जबकि समूचे संसार के हिंदू यहाँ पितरों की मोक्ष हेतु कर्म करने आते हैं।बिहार सरकार को वाराणसी, उज्जैन और अयोध्या जैसा कॉरिडोर की तरह पटनदेवी, मंगलागौरी औऱ मां जानकी स्थली को विकसित करना चाहिए।साथ ही राज्य के अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक,पौराणिक औऱ ऐतिहासिक स्थलों पर ध्यान देकर इनका विकास औऱ संरक्षण करना चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार ने विहारशरीफ औऱ पटना में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के ऐतिहासिक धरोहरों के लिए करोड़ों रुपये उदारतापूर्बक दिये हैं।मुगलों की गुलामी वाले अबशेषों, धरोहरों औऱ निशानियों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु भी सरकार चिंतित रहती है और इन्हें भी अनुदान दिया जाता है।सरकार के तुष्टिकरण की इस पराकाष्ठा ने बिहार को शर्मसार कर दिया है।

श्री सिन्हा ने सरकार से अपील की है कि भेदभाव किये बिना हिंदू धर्म स्थलों को विकसित करने और इसके पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सरकार पहल करे।नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मैं बिहार के लोगों की खुशहाली की कामना करते हुए मां जगदम्बा से निवेदन करता हूँ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ इनकी सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें।