मानव तस्करी के प्रति दुनिया भर में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों ने लिया वॉक फॉर फ्रीडम में हिस्सा
गया। मानव तस्करी के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गया में करीब 335 लोग एक साथ वॉक फॉर फ्रीडम कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के रूप में कॉलेज, सरकारी संस्थाओं और विभिन्न एनजीओ से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुबोध कुमार ( डीवाईएसपी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ) और आशीष अग्निहोत्री ( डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, सेक्रेटरी ) ने कहा, ” मानव तस्करी एक घिनौना अपराध है और इसे खत्म करने के लिए सभी नागरिकों का सावधान एवं जागरूक रहना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम के आरंभ होते ही देशभर के निवासियों और गया वासियों ने यह प्रण लिया की समाज में फैले इस अभिशाप को खत्म कर के ही दम लेंगे। वॉक फ़ॉर फ्रीडम का आयोजन जस्टिस वेन्चर्स इंडिया नाम की संस्था ने किया। यह पहला मौका था जब गया में इस वॉक का आयोजन किया गया। पूरी तरह से शांतिपूर्ण यह वॉक गांधी मैदान से शुरू हुई और शहर के कई हिस्सों से होते हुए गांधी मैदान पर ही इसका समापन हुआ। वॉक के दौरान गया वासियों ने अपने हाथों में प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिन पर मानव तस्करी के आंकड़ों से लेकर तमाम अन्य प्रकार की जानकारी लिखी हुई थी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गया कॉलेज, अनुग्रह और मिर्जा गालिब कॉलेज, एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन और प्रथम, कॉरपोरेट घरानों, सिविल सोसाइटी कम्युनिटी सदस्यों, न्यायपालिका निकाय न्याय नेटवर्क, एनआईडीएस,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रम संसाधन विभाग आदि सहित तमाम महत्वपूर्ण संस्थानों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर दी मूवमेंट ऑफ इंडिया के संस्थापक बीजू थांपी ने कहा, गुलामी एक अभिशाप है और हमारा प्रयास इसका जड़ से उन्मूलन है। हमें उम्मीद है कि नागरिकों के सहयोग से हम भारत को पूरी तरह इससे मुक्त बना देंगे।