ख़बरपटनाबिहारराज्य

पाटलिपुत्रा गोलंबर से साईं मंदिर तक स्वच्छता अभियान का आयोजन

पटना : यमना, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पटना एवं युथ मोबिलाइजेशन फॉर नेशनल एडवांसमेंट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह श्रमदान कार्यक्रम पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्रा गोलंबर से साई मंदिर तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीबी पटना जोनल यूनिट के निदेशक कुमार मनीष, यमना की सीईओ राखी शर्मा, वार्ड नंबर 22 की पार्षद अनीता देवी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रणजीत कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।

इसके पश्चात यमना व  एनसीबी के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया और पाटलिपुत्रा गोलंबर से साई मंदिर तक सभी लोंगों ने श्रम दान कर सड़क की सफाई की एवं अपने शहर और देश को साफ़ और स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। मौके पर उपस्थित यमना की सीईओ राखी शर्मा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे भारत में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत आज हमने स्वच्छता अभियान चलाकर सड़क की सफाई की है और स्थानीय लोगों को इसके प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का हो ये सपनाए स्वच्छ हो सम्पूर्ण भारत अपना।

वहीं एनसीबी पटना जोनल यूनिट के निदेशक कुमार मनीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में सभी योगदान दें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने देश – समाज के गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। साथ ही समाज में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। मौके पर एनसीबी पटना के अधिकारियों, नगर निगम के सफाईकर्मी सहित यमना के सभी सदस्य मौजूद रहे।