नुकसानदायक प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्ति के लिए Bio – compostable Plastic उत्पाद प्रति जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
29 अगस्त 2023, पटना।
मंगलवार को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पटना जिले में दिनांक 29 अगस्त को एक दिवसीय Bio – compostable carry bag इत्यादि उत्पाद पर उधमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
12 अगस्त 2020 से डी एस सी आर डी, पटना के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एवम MSME DFO पटना के साझा प्रयास से शुरू हुआ ये कार्यक्रम अब धीरे धीरे अपना रूप ले रहा हैं, और अंडा क्रान्ति से बड़ी क्रांति होगी इस क्षेत्र में।
इस प्रयास से 30 उद्यम और 3000 रोजगार उत्पन्न होंगे
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य MSME मंत्रालय द्वारा भावी उद्यमियों को Bio – compostable Plastic उत्पाद प्रति जागरूकता पैदा कर MSME मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत बिहार मे हर जिले मे इकाई लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे बिहार को नुकसानदायक प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके।
जागरूकता कार्यक्रम के बाद उनमे से 30 भावी उद्यमियों को 06 सप्ताह का उधमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे Bio – compostable Plastic निर्माण, नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, Digital Advertizing, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के भी नीतियों एवं MSME उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विशेष सहायता एवं विशेष पहल का भी विस्तृत चर्चा की गई.
कार्यक्रम का उद्घाटन चिराग पासवान, लोकसभा सांसद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप संजीव श्रीवास्तव, अध्यक्ष, डी एस सी आर डी, पटना, राजू तिवारी पूर्व विधायक, नलिनी मोहन सिंह, वैज्ञानिक, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड, पटना, शैलेंद्र सिंह तरागी, महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, पटना, मो. हानिफ मेवाती, निदेशक, खादी ग्रामोधोग आयोग, पटना मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा की गई I
इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिले के भावी उधमी एवं सेना से रिटायर्ड होने वाले अधिकारी एवं जवान भाग लेकर इस कार्यक्रम का लाभ लिया।
कार्यक्रम मे एम एस एम ई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ के साथ साथ बिहार सरकार की योजनाओ के बारे मे जानकारी दिये गए।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजक संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक, एम एस एम ई – विकास कार्यालय, पटना के द्वारा हुआ।
गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, एम एस एम ई – विकास कार्यालय , पटना ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।