ख़बरबिहारराज्य

पत्रकार की गोली मार कर अपराधियो ने की हत्या

अररिया : बिहार मे अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस प्रशासन और पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाने से नही चूक रहे हैं। इसी कड़ी में आज अररिया जिले में एक पत्रकार विमल कुमार की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।विमल कुमार एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर थे।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह उनका दरवाजा खटखटा कर उन्हें बाहर बुलाया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है,वही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वही इस मामले में परिजनों का कहना है कि 4 वर्ष पूर्व अप्रैल 2019 में विमल के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी।उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे।

विमल अपने भाई की हत्या के एकमात्र गवाह थे। कोर्ट का स्पीडी ट्रायल चल रहा था और विमल की मुख्य गवाही होनी थी आशंका जताई जा रही है इसी वजह से उनकी हत्या हुई है। इससे पहले भी अपराधियों ने कई बार उन्हें गवाही न देने की धमकी दी थी। परिजनों का आरोप है कि विमल यादव ने सुरक्षा के लिए बंदूक का लाइसेंस अप्लाई किया था लेकिन आवेदन देने पर भी बंदूक का लाइसेंस नहीं मिल पाया।परिजनों ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया।

विमल को अपनी हत्या की आशंका पहले ही हो गई थी,एक सप्ताह पहले ही उन्होने अपने दोस्तों से कहा था कि उनकी जान को खतरा है और कुछ अपराधी लगातार उनका पीछा कर रहे हैं।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के संबंध में अररिया एसपी का कहना है की वारदात को दो अपराधियों ने अंजाम दिया है,दोनों की पहचान हो गई है,दोनों की तलाश में छापेमारी चल रही है बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।