ख़बरपटनाबिहारराज्य

पाँच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

पटना / हाजीपुर: 17 अगस्त, 2023
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा वैशाली ज़िले के हाजीपुर स्थित ब्रह्मदेव मुनी उदासीन संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा तथा 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार (17 अगस्त) को चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस फोटो प्रदर्शनी के विषय वस्तु “मेरी माटी, मेरा देश” के विषय में बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को हाजीपुर के एक निजी विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को शुक्रवार 18 अगस्त को कार्यक्रम के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीँ, इस फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम को देखने एवं अधिक से अधिक लोगों तक इस भव्य आयोजन का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से रोजाना एक जागरूकता रथ पंजीकृत सांस्कृतिक दल के साथ शहर के अलग जगहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जागरूक रथ हाजीपुर के बाकरपुर स्थिति के.डी. हैप्पी विद्यालय में छात्रों को जागरूक किया।
मौके पर केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा विषय संबंधी गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान बीच-बीच में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता रहा और सही जवाब देने वालों को मौके पर ही क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मनीष कुमार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस बीच प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई।