ख़बरपटनाबिहारराज्य

साईं बाबा के 24वें स्थापना दिवस के दुसरे दिन आयोजित हुआ को विशाल भंडारा, हजारों लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसादL

श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के चौबीसवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय 24 वाँ स्थापना दिवस समारोह 2023 के दुसरे दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। समारोह के प्रथम दिन 26 जुलाई बुधवार को विशाल श्री साईं रथ यात्रा निकाला गया, जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने पटना की विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।

गुरुवार को श्री साईं मंदिर के समीप एसवीडी स्कूल के समीप पार्क में आयोजित भंडारा में 35 हज़ार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा में कई विशिष्ट अतिथियों ने भी साईं के दरबार में अपनी उपस्थति दर्ज करायी। भंडारे में पूरी सब्जी एवं बुंदिया की व्यवस्था की गयी थी, जिसे लोगों ने बड़े चाव से ग्रहण किया। भंडारे में दर्जनों मुख्य कारीगरों के अलावे करीब 150 सहायकों के द्वारा प्रसाद बनवाने की व्यवस्था की गयी थी। करीब 50 से अधिक साईं सेवादारों ने प्रसाद बांटने का काम किया। मान्यता है कि श्री साईं के दरबार कभी भी किसी के लिए भोजन की कमी नहीं होती थी, उनके दरबार से कोई भी भक्त खाली नहीं जाता था।

भंडारा में विशेष रूप से उपस्थित पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने सभी साईं भक्तों को 24वें स्थापना दिवस पर शुभकामना दी। वहीं श्री साईं शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पटना उच्च न्यायलय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राधामोहन प्रसाद ने कहा कंकडबाग स्थित यह साईं मंदिर भक्ति भाव का केंद्र है। यह मंदिर अपने पिछले दो दशक के इतिहास का गवाह बना है। इतनी बड़ी संख्या में भंडारे में लोगों की भागीदारी और बेहतरीन व्यवस्था के लिए न्यास समिति के सभी न्यासी बधाई के पात्र हैं।

न्यास समिति की सचिव राजेश कुमार “डब्लू” ने कहा कि भंडारे में लगभग 35 हज़ार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि आज श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तीसरे दिन दिनांक 28 जुलाई 2023 को संध्या 7.00 बजे से साईं मन्दिर के समीप भव्य भजन संध्या सह “श्री साईं अखण्ड धूनी” त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम आयोजित है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी कार्यक्रम को सभी न्यासियों, साईं सेवादारो के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है।

न्यासी डॉक्टर चंचला कुमारी, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, संजय रजक, मनोज कुमार के साथ ही सी सेवादारों नवनीत विजय, चंद्रप्रकाश, सुमीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार चौरसिया, मिडिया प्रभारी अतुल आनंद सन्नू, राजीव रंजन वर्मा, सौरभ जयपुरियार, मनमोहन कुमार पंकज, शैलेश कुमार बंटी, राजेंद्र सिंह प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही।