ख़बरपटनाबिहारराज्य

हर गांव-शहर के स्वच्छ बनने से ही स्वच्छ बनेगा भारत– डॉ नीतू कुमारी नवगीत

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान

गीला और सूखा कचरा को घर पर ही करें अलग

पटना नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे चकाचक पटना जागरूकता अभियान के तहत बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने मनो आशा फाउंडेशन के साथ मिलकर जीरो माइल एरिया में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें लोगों को स्वच्छ पटना, सुंदर पटना के लिए काम करने की अपील करते हुए कहा गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लेकर पटना की स्वच्छता रैंकिंग को ऊंचा करने में मदद करें।

डॉ नीतू कुमारी नवगीत के साथ मनो आशा फाउंडेशन के संस्थापक सह निदेशक सनी कुमार दीपक, नमामि गंगे परियोजना के सहायक पवन कुमार सौरभ, बबन कुंवर सेवा समिति के संस्थापक-सचिव अमित कुमार सिंह और मनु आशा फाउंडेशन की पूजा कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता के लिए काम करने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने-अपने घर से करनी है और गीला एवं सूखा कचरा को घर पर ही अलग-अलग रखना है। सुबह में जब नगर निगम की गाड़ी कचरा संग्रहण के लिए आए तो गीला और सूखा कचरा उन्हें अलग-अलग सुपुर्द करें ताकि नगर निगम को कूड़ा निष्पादन में मदद मिले।

कार्यक्रम में सनी कुमार दीपक ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए हर गांव और हर शहर का स्वच्छ होना आवश्यक है। हम पटना वासी अपने पटना को स्वच्छ रखें। पटना हमारा शहर है और इसकी स्वच्छता हमारी जवाबदेही है। युवाओं को प्रेरित करने के लिए नवगीतिका लोक रसधार द्वारा मेरा शहर मेरी जवाबदेही विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा स्वच्छता पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी जायसवाल ने प्रथम, जूही दास और देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा तपन कुमार दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मनजीत कुमार, प्रशांत कुमार और मोहम्मद इरफान अहमद को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में स्वच्छता जागरूकता संबंधी प्रश्नों का उत्तर देकर जूही कुमारी दास,देवेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह,अभिषेक कुमार, झरना साह और विकास कुमार ने पुरस्कार जीते। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सतीश उपाध्याय, पिंटू कुमार और सुभाष सरगम ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया।

नीतू नवगीत ने घर घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा और सबसे बड़ा है गहना साफ रहना उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना सहित अनेक गीतों को गाकर लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।