प्रेस के महत्व को समझाने और लोगों में प्रेस के लिए जागरूकता बढ़ाने के मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
(डा. नम्रता आनंद)
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. ये एक जोखिमभरा काम है. कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं। अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है. हर साल इस उद्देश्य के साथ 03 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की। तब से आज तक 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।हर साल विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की इस साल 30वीं वर्षगांठ है। साल 2023 की थीम है-“Shaping a Future of Rights: Freedom of Expression as a Driver for All Other Human Rights,” के विषय पर केंद्रित है, जो अन्य मानवाधिकारों की रक्षा और बढ़ावा देने में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है।यूनेस्को की ओर से हर साल 3 मई को गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज दिया जाता है.
ये पुरस्कार ऐसे व्यक्ति अथवा संस्थान को मिलता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए सराहनीय कार्य किया हो।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कई कारणों से महत्वपूर्ण है। सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह लोकतंत्र, मानवाधिकारों और सतत विकास को बढ़ावा देने में एक स्वतंत्र और स्वतंत्र मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। यह दिन पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों के काम को स्वीकार करने और जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है जो जनता को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने का प्रयास करते हैं, अक्सर महान जोखिम और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हैं।