ख़बरपटनाव्यवसाय

होटल द एवीआर में शुरू हुआ नॉर्थ इंडियन फूड फेस्ट

पटना (22 अप्रैल, 2023) : हर मौसम में अपने अलग – अलग फूड फेस्टिवलों से ग्राहकों को स्वाद का मजा देने के बाद अब होटल द एवीआर नॉर्थ इंडियन फूड फेस्ट – 2023 के साथ हाजिर हो रहा है। बेली रोड स्थित इस होटल में 22 अप्रैल से फूड फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है जो 30 अप्रैल, 2023 तक चलेगी।

उक्त बात की जानकारी शनिवार को होटल द एवीआर के जनरल मैनेजर सूर्यकांत ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान हमारे ग्राहक विभिन्न प्रकार के लजीज नॉर्थ इंडियन व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इस फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के इच्छाओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इस फेस्ट के दौरान म्यूजिक के साथ खाने का भरपूर आनंद ले सकेंगे।

वहीं अपने संबोधन में होटल द एवीआर के एफ एन बी मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि नॉर्थ इंडियन फूड लवर्स के लिए ये फेस्ट बहुत ही खास होगा क्योकि इसमें वेज और नॉन – वेज दोनों ही आइटम्स को शामिल किया गया है जिसकी कीमत मात्र 799 प्लस टैक्स प्रति व्यक्ति है।

इस फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन होटल के प्लाटर्ज़ रेस्टोरेंट में शाम 7 : 30 बजे से लेकर रात 10 : 30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि होटल द्वारा आयोजित यह फूड फेस्टिवल ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि ग्राहक हमारे होटल के बेहतर साज – सज्जा और मनमोहक वातावरण के बीच अपने परिवार संग बेहतरीन खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

होटल के शेफ उमेश रॉय ने बताया कि इस फेस्ट में नॉर्थ इंडियन फूड की ढेर सारी भेराईटिज रखी गयी है जिसमें हरियाली पनीर टिक्का, वेज मलाई सीख कबाब, चिकन दिलरुबा सीख कबाब, मटन शमी कबाब, मुगलई हांडी चिकन, फिश मालाबार पिंडी छोला, पनीर अफगानी, चिकन राजाला अमृतसरी, नवाबी दाल, पान फिरनी, मैंगो बासुंदी जैसे कई खास व्यंजन और ड्रिंक्स ग्राहकों को परोसा जाएगा।