ख़बरपटनाबिहारराज्य

राज्यपाल से पढ़वाया गया झूठ का पुलिंदा-सम्राट

पटना। बिहार विधान मंडल के दोनों सत्रों में हुए राज्यपाल के अभिभाषण को बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने झूठ का पुलिंदा बताया है।

सम्राट ने कहा कि बजट सत्र की शुरुआत होने के साथ ही विपक्षी दल भाजपा के सदस्य आक्रामक है तो सत्तारूढ़ दल के सदस्य भी बचाव की मुद्रा में नहीं है। दोनों के पास एक दूसरे पर प्रहार करने के लिए एक से बढ़कर एक मुद्दे हैं। इस बीच अब बिहार विधान परिषद् के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को झूठा तक बोल दिया है। राज्यपाल अपने अभिभाषण में बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

राज्यपाल ने शिक्षा, कानून, स्वास्थ्य समेत कई अन्य के क्षेत्र में भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं राज्यपाल से तरफ से पेश की गई इस अधिसूचना को लेकर विधान परिषद् के नेता विपक्ष ने जोरदार हमला बोला है। विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्यपाल के द्वारा बिहार सरकार के तरफ से पूरी तरह झूठ का झूठ का पुलिंदा पढ़वाया गया। हम लोग इसका पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं। हमारी पार्टी राज्य की सभी तरह की समस्याओं को सदन के अंदर उठाने जा रही है। कल जब राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी तो हम लोग विस्तार से बिहार में जो कानून व्यवस्था धूमिल हुई है उस पर सवाल करेंगे। इसके आगे सम्राट चौधरी ने कहा किए बिहार में आए दिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट नहीं कर रहे हैं।

इतना ही नहीं रोजगार की चर्चा उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों करते हैं लेकिन सही मायने में इस पर कोई भी चर्चा नहीं की गई। वहीं कृषि के बजट में जो इन लोगों ने तीन बार बजट बनाया उसके बावजूद बिहार का उत्पादन नहीं बढ़ा है। इस बात की चर्चा राज्यपाल के अभिभाषण में कहीं भी नहीं की गई। इसलिए पूरी तरह से राज्यपाल को झूठ का पुलिंदा पढऩे को दिया गया। सम्राट ने कहा कि हमलोग पिकनिक मनाने वाले विपक्ष नहीं हैं बल्कि हम लोग सरकार से जवाब मांगने वाले विपक्ष और सरकार जब जवाब दे देगी तो हम लोग शांतिपूर्वक ढंग से चले जाएंगे।

श्वेता