सुधाकर पर होगी कार्रवाई, राजद सुप्रीमो के फैसले का इंतजार-तेजस्वी
पटना। सूबे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद विधायक सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए है। बजट सत्र से पहले भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और इस्तीफे की मांग की।
सुधाकर सिंह का कहना था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। नीतीश पर सुधाकर के हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि सुधाकर सिंह यदि बार बार ऐसा बोल रहे है तो इसका मतलब है कि वे बीजेपी और आरएसएस के लिए काम कर रहे हैं। विधानसभा के बाहर मीडिया ने जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा कि आपके नेता सुधाकर सिंह फि र नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि यह गलत बात है। इसका कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के नेतृत्व के लिए सभी लोगों ने नीतीश कुमार को चुना है। पार्टी के खुला अधिवेशन में यदि कोई यह बात कहता है कि तो इसका मतलब साफ है कि वो बीजेपी और आरएसएस का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी की तबीयत अभी ठीक नहीं है। उनकी तबीयत ठीक होने के बाद कमिटी बैठेगी। जिसमें इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सुधाकर सिंह यदि जान बूझकर इस तरह का बयान बार बार दे रहे हैं तो हमें लगता है कि यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह कही और से गाईड किये जा रहे हैं। बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से निर्देश मिलने के बावजूद सुधाकर सिंह बार बार बयान दे रहे हैं। सीएम के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि वो किसी और से गाइडेड हो रहे हैं और बीजेपी के ऐजेन्डे पर बोल रहे हैं। सुधाकर सिंह पर पार्टी कार्रवाई करेगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब्दुल बारी सिद्दीकी से पूरे मामले पर जवाब मांगा है। इस मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द फैसला लेंगे।
श्वेता