देश की जनता जानना चाहती है क्या है भाजपा और अडानी के बीच रिश्ता-गगन
पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने हिंडनवर्ग के खुलासे के बाद भाजपा द्वारा उधोगपति गौतम अडानी का बचाव किये जाने पर कहा है कि आखिर भाजपा और अडानी के बीच कौन सा रिश्ता है जिसे देश की जनता जानना चाह रही है।
इस खुलासे के बाद देश की जनता के गाढ़ी कमाई का हजारों करोड़ रूपया डूब गया है। जिसे उन्होंने अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी और विभिन्न बैंकों में जमा कराया था।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में विफल केन्द्र की सरकार द्वारा जहां खाद सब्सिडी में कटौती कर दी गई , मनरेगा, प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना, पीएम किसान योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मनरेगा, समग्र शिक्षा अभियान जैसे योजनाओं के बजट आवंटन को कम कर गांवों, किसानों, मजदूरों और नौजवानों को दोहरी मार का शिकार बनाया है।
वहीं दूसरी ओर अडानी जैसे कॉरपोरेट घरानों को बेजा फ ायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रहित को नजरंदाज करते हुए बैंक कर्ज का 72000 करोड़ रूपया बट्टे खाते में डाल दिया गया जो अप्रत्यक्ष रूप से कर्जमाफ ी हीं है।
श्वेता