उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला “कुशल युवा अभियान” समिति के प्रतिनिधि
पटना, केआईपी ओनर्स एसोसिएशन, बिहार के संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा, अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं उपाअध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बिहार के युवा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से मिलकर कौशल विकास और आइटी के छेत्र की प्रगति के बारे में बाते बताया ॥ संयोजक दल ने विगत छह वर्षो का प्रगति प्रतिवेदन के साथ साथ कुशल युवा स्मारिका, स्मृति चिन्ह और डायरी भेंत की और कुशल युवा कार्यक्रम के अभियान से औगत कराया ॥केआईपी स्मारिका २०२२ में बिहार के कौशल विकास के लिया सात निश्चय के इस महत्वाकांक्षी योजना एवं परियोजना की पूरी जानकारी एवं झलकियों का समावेश है ।
प्रभात सिन्हा आईसीसी बिहार के अध्यक्ष है और उद्योग के विकास के लिया लगातार प्रयास कर रहे है ॥ हाल में भी एक डेलीगेशन को लेकर दुबई में निवेश की तलास में गये थे और जल्दी ही पटना में गन्ना उत्पादन, मानव संसाधन और उद्यमता के विकास के लिया एक बड़ा निवेश आयोजन ज्ञान भवन में करने जा रहे है ॥ बिहार के विकास को गति देने से ही देश आगे जा सकता है, अभी बिहार तेज़ी के अपने उद्योग और कौशल विकास के लिये अग्रसर है॥ सरकार भी न्याय के साथ विकास के लिया संकल्पित है ॥
आस्ट्रिक ग्रुप के फाउंडर प्रभात कुमार सिन्हा ने प्रदेश में आईटी में हो रहे काम, बिहार का विज़न एवं मिशन के बारे में बताया॥ बिहार के युवाओं के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई एवं अपनी सहयोगी कंपनियों को भी अवसर प्रदान किया की वो बिहार की शिक्षा वयवस्था की सुधार की दिशा में बेहतर से बेहतर तकनीक का उपयोग कर यहाँ के युवाओं को लाभान्वित करें। दुनिया तेज़ी से बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, नेट्वर्क, साइबर सिक्यूरिटी, ब्लॉकचेन, डिजिटल सिक्यूरिटी की ओर अग्रसर है, हमें कदम से कदम मिलकर चलने की ज़रूरत है।