डीएम ने की बिहार जाति आधारित गणना की तैयारी की समीक्षा
पटना। जिला पदाधिकारीए पटना सह नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना 2022 सह प्रधान गणना पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 का सफ ल क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सभी स्टेकहोल्डर्स हितधारक, सजग, तत्पर एवं सतर्क रहकर इस कार्य का संचालन करें। वे बिहार जाति आधारित गणना 2022 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया जाना है। इसमें मकान नम्बरीकरण तथा संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार किया जाना है। प्रथम चरण की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2023 तक है। सभी संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समयबद्ध ढंग से निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना है।
जूम के माध्यम से आयोजित इस बैठक में डीएम डॉ सिंह द्वारा मकान सूचीकरण कार्य हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी गणना उप गणना खंड का सीमांकन, जिला जाति आधारित गणना कोषांग के सभी प्रपत्र एवं गणना किट का निर्धारित तिथि के अनुसार उठाव, चार्ज स्तर पर निर्धारित प्रपत्र में चार्ज रजिस्टर की तैयारी, सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को परिचय पत्र की प्राप्ति, सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रपत्र एवं गणना किट का वितरण, गणना के दौरान नियमित अनुश्रवण एवं प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में प्रगति प्रतिवेदन जिला जाति आधारित गणना कोषांग को उपलब्ध कराना सहित सभी बिन्दुओं पर एक एक कर समीक्षा की गई।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रथम चरण के कार्य हेतु चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों, फि ल्ड ट्रेनर्स, प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों सहित सभी सम्बद्ध पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विधिवत् ढंग से प्रशिक्षण दिया गया है। डीएम डॉ सिंह ने निदेश दिया कि सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक निर्धारित परिचय पत्र के साथ ही क्षेत्र में जाएंगे ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति इस प्रक्रिया में शामिल न हो सके और सामान्य जन से परिचय पत्र के आधार पर कर्मियों को कार्य करने में सहयोग प्राप्त हो सके।
डीएम डॉ सिंह ने निदेश दिया कि गणना कार्य के प्रतिदिन का प्रगति प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में जिला जाति आधारित गणना कोषांग को उपलब्ध कराया जाए। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्य है। पदाधिकारियों को जाति आधारित गणना के क्रियान्वयन में क्या करें, क्या न करें के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
श्वेता