ख़बरपटनाबिहारराज्य

क्रिसमस डे पर लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट ने लगाया मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप

बता दें कि पटना समेत बिहार की मशहूर मिनी मॉडल व बाल कलाकार लाडो बानी पटेल के नाम से चल रहे लाडो बानी फैंस क्लब (ट्रस्ट) द्वारा अपना मार्केट, चांदमारी रोड, कंकड़बाग मे स्थित लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा ईको पार्क,पटना में हेल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया जिसमें सभी शहरवासियों के लिए लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट द्वारा जाँच में थायरायड व सुगर जाँच निःशुल्क एवं क्रिसमस डे के अवसर पर फूल बॉडी चैकअप पैकेज में 30% की स्पेशल छूट दी गई। सभी जाँच फार्मईजी लैब द्वारा करवाई जा रही है।
कैंप स्थल पर बालकलाकार लाड्डो बानी पटेल ने भी सिरकत की तथा शहरवासियों को क्रिसमस डे की बधाइयां दी।

लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट संचालक रागिनी पटेल ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहर के स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाना है तथा जरूरती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। जिससे की प्रत्येक नागरिक समय रहते अपना ईलाज करवा पाये एवं एक स्वस्थ जीवन यापन कर सके । ट्रस्ट सेक्रेटरी व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण पूनिया ने बताया कि ट्रस्ट परिवार बहुत जल्द पटना शहर में शिक्षा से वंचित रहने वाले गरीब मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए बहुत बड़ा अभियान चलाने वाले है जिसमें ऐसे परिवारों के बच्चों को स्कूलों से जोड़कर शिक्षित करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट परिवार की कोशिश है कि सभी नागरिकों को निःशुल्क व लागत मूल्यों पर जाँच ईलाज उपलब्ध करवाए। जिससे लोगों को एक स्वस्थ जीवन यापन करने में बहुत बड़ी मदद मिल सके।