मुआवजे की मांग को लेकर बेल में पहुंचे भाजपा सदस्य
पटना। बिहार विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी काफी हंगामेदार रहा। इस सत्र के अंतिम दिन प्रथम पाली शुरु होने के बाद मात्र चार मिनट भी नहीं चल सका। प्रथम पाली शुरु होते ही विधान परिषद में भाजपा सदस्यों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।
विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने वर्ष 2016 में गोपालगंज में जहरीली शराब से हुयी मौत में 16 लोगों को दिए गए मुआवजे राशि की एक प्रति सभापति की ओर लहराकर फेंक दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार जब हमारी नहीं सुनेगी तो हम सरकार की क्यों सुनेंगे। सरकार ने जब 2016 में 16 लोगों को मुआवजा दिया तो छपरा में जहरीली शराब से हुयी मौत में क्यों नहीं मुआवजा देगी। जब सरकार खुद अपना आदेश हीं नहीं मानती तो हम क्यों मानें।
उन्होंने कहा कि सरकार को मुआवजा देना होगा। सरकार अगर इस पर निर्णय नहीं लेती तो भाजपा का लीगल सेल उच्च न्यायालय तक जाएगी। भाजपा सदस्यों द्वारा किए गए शोर शराबे के बीच ही विधान परिषद सचिव ने सदन के पटल पर विधेयक रखा जिसे स्वीकृत कर दिया गया।