ख़बरस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर ने बच्चों के बीच स्वेटर, टोपी का वितरण किया


मुजफ्फरपुर, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर ने शुभम् विकलांग विकास संस्थान के 70 बच्चों के बीच स्वेटर, गर्म टोपी का वितरण किया।
दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा के नेतृत्व में शुभम् विकलांग विकास संस्थान के 70 बच्चों के बीच स्वेटर, गर्म टोपी और बिस्कुट का वितरण किया गया। दिव्यांश मेहरोत्रा ने बताया कि दीदीजी फाउंडेशन संस्था की कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. संगीता अग्रवाल, डा.सुमन मेहरोत्रा,आभा मेहरोत्रा,रश्मि मेहता, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
गौरतलब है कि शुभम् विकलांग विकास संस्थान नेत्र हीन मूक बधिर बच्चों की निवासीय नि: शुल्क संस्था है।इसकी संस्थापिका डॉ संगीता अग्रवाल स्वयं नेत्र हीन हैं। उन्हें कई सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय सम्मानों से पुरस्कृत किया गया है।