जगदानंद की जगह अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिल सकती है राजद की कमान
पटना। राजद में अंदरुनी कलह के बीच अब नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम करीब करीब फाइनल हो चुका है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के तल्ख रवैये से नाराज राजद सुप्रीमो अब नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश कर रहे है।
इसके लिए वे राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद प्रदेश अध्यक्ष का कमान दे सकते है। वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पार्टी के प्रधान महासचिव का जिम्मा भोला यादव को सौंप सकते है। सूत्र ने बताया कि अब्दुल बारी सिद्दीकी दो बार दिल्ली दरबार में राजद सुप्रीमों से मुलाकात भी कर चुके है। 24 नवंबर को लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पहले उनके नाम की घोषणा भी की जाएगी।
जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बीते 47 दिनों से राजद कार्यालय की तमाम गतिविधियों से दूर रहे हैं ऐसे में उनके प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई की तैयारी शुरू हो गई है। जिस तरह उन्होंने बेटे के मंत्री पद से हटने के बाद पार्टी से दूरी बनाई उसके बाद से ही यह कयास लग रहे थे कि वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सकते हैं और अब यह साफ भी हो गया है। पार्टी सूत्र ने यह भी बताया कि जगदानंद सिंह कुछ दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली गए थे जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई।
इस दौरान जगदानंद ने अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर जिम्मेदारी से मुक्ति की बात कही है। दिल्ली से लौटने के बाद भी पटना में न रूककर सीधे वो अपने गांव वापस लौट गए और अब तक वो पटना राजद कार्यालय वापस नहीं आए।