ख़बरस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

सरकार के शराबबंदी अभियान को सफल बना रहे हैं जमालपुर के कलाकार- पुलिस महानिरीक्षक

 

हरिहर नाथ क्षेत्र मेला सोनपुर 2022 में मध निषेध इकाई बिहार पुलिस के सौजन्य से उत्सव संस्था जमालपुर के कलाकारों द्वारा “जीना है तो पापा शराब मत पीना” नुक्कड़ नाटक को जनता ने खूब सराहा।

शराबबंदी अभियान को जमीन रूप देने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अमृत राज मध निषेध इकाई
बिहार पुलिस पटना एवं पुलिस अधीक्षक मध निषेध इकाई विनय तिवारी की पहल पर हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर 2022 में “जीना है तो पापा शराब मत पीना” बेहतरीन नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक रवि भूषण वर्मा एवं निर्देशक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में दर्जनों कलाकारों ने गीत संगीत नृत्य के माध्यम से जब नुक्कड़ नाटक का मंचन किया तो सोनपुर मेला में आए दर्शकों ने कलाकारों की जमकर सराहना की। पुलिस महानिरीक्षक मद्य निषेध इकाई अमृत राज ने सभी कलाकारों के प्रति आभार प्रकट किया है कलाकारों में वीरेंद्र कुमार सिंह, नवीन वर्मा, प्रियंका कुमारी, राजीव रंजन राय, रवि भूषण वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह थोड़ी देर के लिए आश्चर्यचकित हो गए कि कैसे एक व्यक्ति शराब के नशे में थाना से महज 50 गज की दूरी पर झूम रहा है। कलाकारों के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे। सभी लोग कलाकारों की प्रतिभा की तारीफ किए नहीं थक रहे थे। पुलिस अधीक्षक मध निषेध इकाई विनय तिवारी ने कहां की सभी कलाकारों जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने सभी कलाकारों को विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के की बात कही।
सभी कलाकार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।