ख़बरराष्ट्रीय

भारत में ठप हुआ WhatsApp, करोड़ों यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं मेसेज

करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे मेटा के पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुई हैं। खबरें हैं कि मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया।

भारत में इस वक्त लोग इसके जरिए मैसेज भेजने या फिर उसे पाने में असमर्थ है। व्हाट्सएप के काम नहीं करने की वजह से न लोग ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही व्यक्तिगत तौर पर। मेटा की मैसेजिंग सेवा WhatsApp कल शाम से ही ठीक से काम नहीं कर रही है।

डाउन डिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाट्सएप लाखों लोगों के लिए इस वक्त काम नहीं कर रहा है।